COP27 आखिर क्यों इवेंट के बीच में ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक को दिखाया गया स्टेज से बाहर का रास्ता

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को एक कार्यक्रम से  बाहर निकाल दिया गया।सुनक के साथ यह घटना सीओपी27 इवेंट  के दौरान हुई। इस घटना से वहां मौजूद दर्जनों लोग हक्के बक्के रह गए।
 यूके के कार्बन ब्रीफ के डायरेक्टर लिओ हिकमैन ने इस वीडियो को दिए कैप्शन में लिखा, “यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को #COP27 के दौरान फॉरेस्ट्स पार्टनरशिप के लॉन्च के दौरान उनके सहयोगियों ने कमरे से बाहर निकाल दिया।”
एक सहयोगी ने सुनक के कान में एक मिनट से ज्यादा समय तक कुछ फुसफुसाया, लेकिन ब्रिटेन के पीएम बैठे रहे। एक अन्य साथी स्टेज पर आया और उनसे इवेंट से जाने का अनुरोध किया।  एक अन्य सहयोगी वापस लौटा और उनसे जाने का अनुरोध किया।
सुनक अचानक COP27 को छोड़कर निकल गए।  अभी यह साफ नहीं है कि सुनक को अपने सहयोगियों से ऐसी क्या जानकारी मिली जिसके चलते वह क्लाइमेट समिट को बीच में छोड़कर निकल गए।

 उनका यह फैसला कुर्सी संभालने के बाद पहला बड़ा यू-टर्न माना जा रहा है। ऋषि सुनक ने अपने फैसले को बदलते हुए ट्वीट करते हुए कहा, जलवायु परिवर्तन पर एक्शन लिए बिना भविष्य में समृद्धि की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button