राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रदेशवासियों को आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। धामी ने कहा कि “आजादी का अमृतकाल सरदार पटेल के सपनों के भारत के नवनिर्माण का है। देश की एकता और अखंडता की रक्षा में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी जयंती पर एक भारत श्रेष्ठ भारत में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना होगा।”

आज चंपावत बनबसा मिनी स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ही सीएम धामी ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।

मैराथन कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर, हंस फाउंडेशन के संस्थापक मंगला माता व भोले महाराज, उत्तराखंड के उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार और एसीएस राधा रतूड़ी भी मौजूद रहीं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति और देश की एकता अखंडता के लिए इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि मैराथन का मकसद राज्य को नशा मुक्त करना है और आने वाली पीढ़ी के नशा से बचाना है।

Related Articles

Back to top button