ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करे ये आसान सा काम
फेस्टिव ग्लो किसे पसंद नहीं होता। त्योहार पर हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है स्किन का खूबसूरत होना। ऐसे में आपको स्किन की केयर तो करनी होगी जिससे आपको खूबसूरत स्किन मिल सके।
अब ऐसी स्किन पाने के लिए जहां कुछ महिलाएं पार्लर का रुख करती हैं। हालांकि इन दिनों दिवाली की सफाई और शॉपिंग के बाद ये मुश्किल हो जाता है। कि आप घंटे भर का समय पार्लर में बिताएं। तो जानते हैं दिवाली पर दो स्टेप्स में कैसे पाएं इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन।
स्किन को साफ करना बहुत जरूरी है। ऐसे में किसी भी स्किन केयर का पहला स्टेप भी क्लिंजिंग से ही शुरू होता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। सिर्फ एक बाउल में दूध लें फिर एक ग्रीन टी बैग को उसमें डिप करें। अच्छे से डिप हो जाने के बाद कॉटन बॉल की मदद से इसमें डिप करके चेहरे को साफ करें। दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन पोर्स को गहराई से साफ करता है। साथ ही स्किन पर जमी गंदगी- मुहांसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है। वहीं ग्रीन एक एस्ट्रिंजेट है जो स्किन पर जादू की तरह काम करता है।
जब स्किन अच्छे से क्लीन हो जाएगी तो बारी आती है फेस मास्क की। इसके लिए आप अंडे से सफेद हिस्से में ग्रीन टी पाउडर मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। फिर इस पेस्ट को अच्छे से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर ऐसे ही रखें और फिर चेहरे को साफ करें। ये स्किन को टाइट करने में मदद करता है। साथ ही स्किन से ज्यादा तेल को सोख लेता है।