बड़ी खबर: पीएम मोदी आज धनतेरस के मौके पर 75,000 लोगों को देंगे नौकरी का नियुक्ति पत्र

आज धनतेरस के अवसर पर, पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत जहां 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ में भाग लेंगे, उन्होंने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया।

आज पीएम जॉब फेयर में 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेगे. इसे लेकर सुबह से ही युवाओं में जोश है. नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें से 5वें नंबर तक की छलांग लगाई है। ‘

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लगभग 29 लाख घरों का निर्माण किया जा चुका है, जिसकी चाबी आज पीएम मोदी 4.5 लाख लाभार्थियों को सौंपेंगे. प्रधान मंत्री इस अवसर पर इन नियुक्तियों को भी संबोधित करेंगे.

नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा.  PM मोदी ने कहा, ‘आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार की ओर से समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता आई है, इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है। ‘

Related Articles

Back to top button