देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, फटाफट यहाँ चेक करें रेट

पिछले 24 घंटे में ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वर्ल्‍ड इकॉनमी में तेल की खपत घटने के अनुमान की वजह से मंगलवार सुबह क्रूड के भाव में कमी आई है।

तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार (21 अक्तूबर) को देशभर में पेट्रोल-डीलज के लेटेस्ट रेट जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट के अनुसार, आज सुबह गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) जिले में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये के भाव पर जबकि डीजल 89.62 रुपये के भाव पर बिक रहा है।क्रूड के भाव में आई कमी के बाद सरकारी तेल पनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट भी जारी कर दिए है। इसके मुताबिक आज भी दिल्‍ली, मुंबई सहित देश के चारों महानगरों में तेल के दाम नहीं बदले हैं।

Related Articles

Back to top button