मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को पनाह देने वाले Pakistan के लिए आई बड़ी खबर, FATF की ग्रे लिस्ट से हो सकता हैं बाहर

आतंकी फंडिंग व मनी लान्ड्रिंग मामलों पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF)की पेरिस में 18 से 21 अक्टूबर तक बैठक हैं .मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इस सप्ताह फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे सूची से बाहर आ सकता है।

FATF ने जर्मनी के बर्लिन में जून में हुए अधिवेशन में पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ से हटाने का फैसला किया था. सूत्रों का कहना है कि एफएटीएफ अक्टूबर में पूर्ण सत्र के दौरान इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है.

एफएटीएफ ने उस समय कहा था कि पाकिस्तान ने शर्तों में को पूरा किया है. यह विजिट FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने के अंतिम चरण होता है. FATF ने पाकिस्तान की दोनों कार्य योजनाओं (2018 और 2021) के पूरा होने की बात स्वीकार की आतंकी फंडिंग व मनी लान्ड्रिंग मामलों पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF)की पेरिस में 18 से 21 अक्टूबर तक बैठक होने जा रही है।

Related Articles

Back to top button