भारतीय शेयर बाजार में आज देखने को मिली बड़ी तेज़ी, सेंसेक्स 1,087.14 अंक बढ़कर 58,322.47 पर पहुंचा

 पिछले कुछ दिनों से गिर रहा भारतीय शेयर बाजार आज तेज है. बेंचमार्क सेंसेक्स लगभग 1000 पॉइंट ऊपर है तो निफ़्टी50 इंडेक्स एक बार फिर से 17,300 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,087.14 अंक बढ़कर 58,322.47 पर पहुंच गया।

व्यापक एनएसई निफ्टी 317.3 अंक ऊपर 17,331.65 पर था।इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 94.45 प्रति बैरल पर आ गया।अमेरिका की महंगाई दर उम्मीद से कहीं ज्यादा आने के बाद भी शेयर बाजारों ने अच्छी रिकवरी की और बढ़त के साथ बंद हुए. इसी का असर आज तमाम एशियन बाजारों पर देखा गया है.

ज्यादातर एक्सपर्ट देखना चाहते हैं कि यह तेजी कितने समय तक टिकी रहेगी. क्योंकि अमेरिकी इन्फ्लेशन रेट में तगड़ा उछाल आया है.सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इंफोसिस के शेयर करीब चार फीसदी चढ़े। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड भी लाभ में रहे।

Related Articles

Back to top button