Tata Tiago EV की बुकिंग का आकड़ा 10,000 के पार, जनवरी 2023 से मिलेगी डिलीवरी

 टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टिएगो ईवी की भारत में बुकिंग शुरू हो चुकी है।   टिएगो इलेक्ट्रिक की बुकिंग शुरू हो गई है और पहली 10 हजार यूनिट बुक कराने वालों को काफी फायदा मिलने वाला है।टाटा मोटर्स ने जानकारी दी है कि नई टिआगो ईवी जनवरी 2023 से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी, हालांकि दिन या समय के बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है.

टिएगो ईवी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस महज 8.49 लाख रुपये है और जो पहली 10 हजार यूनिट बुक कराने वालों को इसी प्राइस पर कार मिलेगा। इसके बाद इस कार की कीमत बढ़ाई जा सकती है।

टाटा मोटर्स का कहना है कि 24 किलोवाट-आवर बैटरी पैक को ग्राहकों की डिमांड के बाद प्राथमिकता से तैयार किया जा रहा है. कार के साथ कंपनी ने 19.2 किलोवाट-आवर बैटरी पैक भी दिया है जो सिंगल चार्ज में 250 किमी तक रेंज देता है.उनके लिए 2000 यूनिट रिजर्व रखी गई है।

Tiago EV XT Base- 9.09 लाख रुपये
Tiago EV XT- 9.99 लाख रुपये
Tiago EV XZ Plus- 10.79 लाख रुपये
Tiago EV XZ Plus Fast Charge- 11.29 लाख रुपये
Tiago EV XZ Plus Tech LUX- 11.29 लाख रुपये
Tiago EV XZ Plus Tech LUX Fast Charge- 11.79 लाख रुपये

ग्राहकों को 315 किमी प्रति चार्ज वाला बैटरी पैक पसंद आ रहा है. इसे घर में या फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है. डीसी फास्ट चार्जर से ये कार 57 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज हो जाती है.

Related Articles

Back to top button