अमेरिका में साड़ी पहनने वाली हिंदू महिलाओं से लूटपाट की घटना आई सामने, दो महीने में 14 वारदातें
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि कैलिफोर्निया में 14 हिंदू महिलाओं पर जानलेवा हमला करके उनकी ज्वैलरी लूट के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एक सिख परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या के बीच भारतीय महिलाओं से लूटपाट के मामले में आरोपी पर शिकंजा कस दिया गया है।
सांता क्लारा काउंटी जिला अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार, 37 वर्षीय लाथन जॉनसन ने कथित तौर पर जून से अगले दो महीनों के भीतर वृद्ध हिंदू महिलाओं को निशाना बनाया और उनकी गर्दन से हार लूट लिए। आरोपी जॉनसन को सांटा क्लारा पुलिस व अमेरिकी मॉर्शल पुलिस ने पकड़ लिया है।
मिल्पिट्स पुलिस कार्यालय ने सबसे पहले उसकी अपराधी के तौर पर पहचान की थी। वह कार से लूटपाट कर भागने वाले बदमाशों की सूची में शामिल किया गया था।उसका शिकार विशेष रूप से 50 से 73 उम्र की महिलाएं होती थी। सिर्फ साड़ी पहनने वाली महिलाओं को शिकार बनाता था। जिला अटॉर्नी के कार्यालय ने कहा कि जब उन पर हमला किया गया तो लगभग सभी पीड़ितों ने साड़ी, बिंदी, या अन्य प्रकार की भारतीय पोशाक पहन रखी थी।