Bigg Boss 15 : इस कंटेस्टेंट पर भड़के सलमान खान, कहा- ‘इस तरह की चीजें मेरे साथ नहीं.’
‘बिग बॉस 15’ में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े से लेकर रोमांस तक देखने को मिल रहा है। शो के वीकेंड का वार का सभी को इंतजार होता है। रविवार को कंटेस्टेंट को कई मजेदार टास्क दिए जाएंगे।
सलमान खान मस्ती करेंगे तो साथ ही उनकी क्लास भी लगाएंगे। अब बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें तेजस्वी प्रकाश का सलमान खान को बीच में टोकना भारी पड़ गया और उन पर एक्टर का गुस्सा फूटता दिखा।
कलर्स टीवी ने एक प्रोमो जारी किया है। वीडियो में तेजस्वी और शमिता शेट्टी खड़ी होती हैं। उमर रियाज से सलमान खान पूछते हैं कि ‘मुश्किल समय में आप किस पर भरोसा करेंगे?’ उमर, तेजस्वी का नाम लेते हुए कहते हैं कि ‘क्योंकि वह काफी फन लविंग हैं इसलिए वह उन्हें चुनेंगे।‘ इस पर सलमान खान कहते हैं कि ‘मुश्किल समय में फन लविंग कैसे काम आएगा?’