विक्टोरिया 2026 सीडब्ल्यूजी के लिए खेल कार्यक्रम की हुई घोषणा, निशानेबाजी की होगी वापसी

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में चार साल बाद यानी 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स  की लिस्ट में निशानेबाजी की वापसी होगी, जबकि कुश्ती को हटाए जाने से भारत को निराशा होगी.निशानेबाजी राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक 135 पदक (63 स्वर्ण, 44 रजत और 28 कांस्य) के साथ भारत का सबसे मजबूत खेल रहा है. कुश्ती इस सूची में 114 (49 स्वर्ण, 39 रजत और 26 कांस्य) पदक के साथ तीसरे स्थान पर है.

भारत ने 2018 गोल्ड कोस्ट सत्र में निशानेबाजी में 16 पदक (सात स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य) जीते थे, जो देश के कुल 66 पदकों का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा था.इन कॉमनवेल्थ गेम्स में निशानेबाजी की वापसी भारत के लिए स्वागत योग्य कदम है, तो वहीं कुश्ती का हटना निराशाजनक है. निशानेबाजी को बर्मिंघम में हुए पिछले खेलों की सूची से हटा दिया गया था.

निशानेबाजी कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 135 पदक (63 स्वर्ण, 44 रजत और 28 कांस्य) के साथ भारत का सबसे मजबूत खेल रहा है. कुश्ती इस सूची में 114 (49 स्वर्ण, 39 रजत और 26 कांस्य) पदक के साथ तीसरे स्थान पर है.कोस्टल रोइंग, गोल्फ और बीएमएक्स का पदार्पण और निशानेबाजी तथा 3×3 बास्केटबॉल की वापसी इसे रोमांचक बनायेंगे.

Related Articles

Back to top button