Tata Tiago EV का इंटीरियर लुक देखकर आप भी हो जाएँगे इसके दीवाने, 11.79 लाख होगी कीमत

  घरेलू वाहन निर्माता टाटा मोटर्स इस महीने के अंत में अपनी कार टियागो का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश किया हैं .कंपनी ने टियागो ईवी के बेस वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है.

टाटा मोटर्स ने  विश्व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस पर कहा कि नेक्सन और टिगोर के बाद टियागो ईवी इलेक्ट्रिक श्रेणी में कंपनी का तीसरा उत्पाद होगी. टाटा मोटर्स ने अगले पांच वर्षों में बिजली से चलने वाले 10 इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने का लक्ष्य रखा है.कार में दो बैट्री पैक के मॉडल्स के साथ बाजार में उतारी जाएगी.पहला बैट्री पैक 19.2 KWH का होगा जो 250 किमी. और दूसरा पैक 23 KWH का होगा जो कार को 315 किमी. की रेंज देगा.साथ ही कार में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स हैं जिससे आप म्यूजिक सिस्टम, कॉल और डिस्‍प्ले को एडजस्ट कर सकते हैं.टाटा मोटर्स यात्री वाहन के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा, “आज हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. हम टियागो ईवी के साथ अपने ईवी खंड के विस्तार की घोषणा करते हैं.” कंपनी आने वाले हफ्तों में टियागो ईवी की कीमत और अन्य विशेष विवरण को जारी करने की योजना बना रही है.

Related Articles

Back to top button