इस राज्य मे पेट्रोल हुआ 115 रुपये के पार, आम आदमी को लगा बड़ा झटका

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज हुए इजाफे के बाद कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं।

इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों में आज 35 पैसे का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 109.34 रुपये और डीजल 98.07 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का रेट 115.15 रुपये और डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

देश के अधिकतर राज्यों पर पेट्रोल 100 प्रति लीटर के पार बिक रहा है। वहीं, डीजल की अगर बात करें तो मध्यप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, कर्नाटक, केरल, गुजरात, गोवा और लद्दाख सहित कई अन्य राज्यों में कीमतें 100 के पार चली गई हैं।

प्रमुख शहरों में आज इस रेट पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर 121.62 112.52
दिल्ली 109.34 98.07
मुंबई 115.15 106.23
चेन्नई 106.04 102.25
कोलकाता 109.79 101.19
भोपाल 118.07 107.50
रांची 103.53 103.46
बेंगलुरु 113.15 104.09
पटना 113.10 104.71
चंडीगढ़ 105.22 97.77
लखनऊ 105.26 98.54
नोएडा 106.46 98.73

 

 

Related Articles

Back to top button