ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में चला रोहित शर्मा का बल्ला व हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

रोहित शर्मा इस वक्त भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। वो सीमित ओवरों में टीम के कप्तान भी हैं। उन्होंने 20 गेंदों में 46 रन बना डाले और अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए.

रोहित शर्मा पहले जैसी खतरनाक फॉर्म में नजर आए और इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली. रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे पाने को बड़े-बड़े बल्लेबाज तरसते हैं.

रोहित शर्मा छक्के लगाने के मामले सबसे आगे हैं। रोहित शर्मा अगर एक बार क्रीज पर जम जाते हैं तो गेंदबाजों की खैर नहीं होती। ऐसा ही कुछ हुआ था 3 नवंबर 2013 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलोर में खेले गए वनडे मैच मुकाबले में, जिसमें रोहित शर्मा ने 209 रनों की पारी खेली थी।ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध रोहित शर्मा ने मैदान पर चारों तरफ शॉट लगाए. उनकी बल्लेबाजी देख फैंस भी खुश हो गए, ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जैसे ही रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाया, वह T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए .

Related Articles

Back to top button