कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को छोड़ने पर तेज़ हुई सियासत, कांग्रेस ने करार दिया ‘पीएम मोदी द्वारा चीता तमाशा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आजाद कर दिया।पीएम मोदी को शुभकामनाओं के साथ विपक्षी दलों ने पहले उन पर तंज कसे और कांग्रेस ने तो अब इसे ‘पीएम मोदी द्वारा रचित ‘चीता तमाशा’ करार दे डाला।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय मुद्दों व भारत जोड़ो यात्रा से देश का ध्यान भटकाने का यह एक और प्रयास है।उन्होंने कहा कि ‘प्रोजेक्ट चीता’ पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण की दिशा में हमारा प्रयास है।
कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने फिर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री शासन की निरंतरता को शायद ही कभी मानते हैं। ‘चीता परियोजना’ भी इसका ताजा उदाहरण है। वर्ष 2009-11 के दौरान पर्यावरण और वन मंत्री रहे जयराम रमेश ने अपनी केपटाउन यात्रा का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में यह बात कही।
विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत अध्ययन के बाद कूनो राष्ट्रीय उद्यान को चीतों की रिहाई के लिए चुना गया है।शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि ‘प्रोजेक्ट चीता’ के प्रस्ताव को मनमोहन सिंह की सरकार के शासनकाल में स्वीकृति मिली थी।