दो दिन से लापता चंपावत के SDM अनिल चम्याल को लेकर पुलिस ने दी अपडेट, लोग हुए हैरान

दो दिन से लापता चल रहे उत्तराखंड में चंपावत जिले के एसडीएम सदर के संबंध में पुलिस को जानकारी मिल गई है।एसडीएम के मिलने के बाद चम्पावत से नैनीताल तक के अफसरों ने राहत की सांस ली है।

मामले के जांच अधिकारी कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि सुबह एसडीएम की लोकेशन ट्रेस की गई थी। जिससे उनकी लोकेशन शिमला में मिली थी। इसके बाद उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया गया।काफी तलाशने के बाद भी पुलिस टीम को लापता एसडीएम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

एसडीएम चन्याल सोशल मीडिया में खासे सक्रिय रहते हैं उनकी आखिरी फेसबुक पोस्ट नौ सितंबर को साढ़े नौ बजे की थी। इसमें उन्होंने लिखा था ‘ट्रैकिंग एंड लोंग ड्राइवर इज ऑलसो ए पीस ऑफ माइंड…’।

खोजबीन की तो पता चला उनका सरकारी फोन आवास पर है और निजी फोन बंद आ रहा है। इसके बाद हल्द्वानी उनके परिवार से संपर्क किया तो वहां भी चम्याल नहीं मिले।

देर शाम चम्पावत कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की गई। रातभर चम्पावत पुलिस एसडीएम को तलाशती रही थी।10 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार और रविवार अवकाश होने से कार्यालय भी बंद थे।

Related Articles

Back to top button