इगा स्वियातेक ने यूएस ओपन 2022 का खिताब किया अपने नाम, ओंस जेबुअर को हराया

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक  ने यूएस ओपन का खिताब जीत लिया है। साल के अंतिम टेनिस ग्रैंड स्लैम के फाइनल में स्वियातेक की टक्कर ट्यूनीशिया की ओंस जेबूर से थी।फाइनल मुकाबले में इगा स्वियातेक ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने पहला सेट शानदार अंदाज में 6-2 के अंतर से जीता। हालांकि इसके बाद ओंस जेबुअर ने दूसरे सेट में स्वियातेक को कड़ी टक्कर दी।

अंत में यह मैच स्वियातेक ने 6-2,7-6 (5) के अंतर से जीत लिया। स्वियातेक के करियर का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम है। इससे पहले उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है।

21 साल की स्वियातेक ने फाइनल मुकाबले को 6-2, 7-6 से अपने नाम किया। उन्होंने इस मुकाबले को जीतने में एक घंटे और 51 मिनट का समय लिया। 5वीं सीड जेबूर ने लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हार मिली है।

पोलैंड की इगा स्वियातेक ने पहली बार यूएस ओपन का खिताब जीता है। वह चौथी बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थीं। 2019 में वह दूसरे, 2020 में तीसरे और 2021 में चौथे राउंड तक पहुंची थीं। इस साल भी उन्होंने फ्रेंच ओपन की ट्रॉफी जीती थी।

Related Articles

Back to top button