चंपावत में हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, 12 जवानों को लेकर जा रही आईटीबीपी की बस अचानक खाई में गिरी

त्तराखंड के चंपावत जिले में सुबह एक हादसा हो गया। 12 जवानों को लेकर जा रही आईटीबीपी की बस खाई में गिर गई। मौके पर चिकत्सिकों की एक टीम को भी रवाना कर दिया गया। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चल्थी ले जाया गया

चंपावत आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी में बताया गया, ”दुर्घटना आज सुबह साढ़े छह बजे हुई है। आईटीबीपी की बस संख्या सीएच 01 जी 12640 जवानों को लेकर टनकपुर से चंपावत की ओर जा रही थी। इसी दौरान टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सन्यिाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 12 जवान सवार थे।”

ईटीबीपी की 14वीं वाहिनी की बस 12 जवानों को लेकर पिथौरागढ़ के जाजरदेवल जा रही थी। तभी बस खाई में लुढ़कने वक्त पेड़ में अटकने से बड़ा हादसा बच गया। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। जख्मी जवानों का सिन्याड़ी से पांच किमी दूर चल्थी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।पुलिस ने बताया कि आईटीबीपी की बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी।

Related Articles

Back to top button