…जब Pankaj Tripathi को चुरानी पड़ी थी अपने इस गुरू की चप्पल, देखें एक्टर के जीवन की कुछ सीक्रेट स्टोरी
आज हम सबके चहेते फिल्मी कलाकार पंकज त्रिपाठी का जन्मदिन है. मिर्जापुर वाले कालीन भैया आज 46 साल के हो गए हैं. फिल्म हो या वेब सीरीज या एक्टिंग का कोई भी स्टेज बतौर कलाकार पंकज त्रिपाठी को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है.पंकज छोटे से गांव से तालुक रखते हैं कुछ साल पहले वो अपनी सपने पूरे करने के लिए सपनों की नगरी आए थे और दिन-रात की मेहनत के बाद उनकी किस्मत रंग लाई
कालीन भैया का किरदार हो या फिर ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के माधव मिश्रा का सभी में दमदार एक्टिंग से उन्होंने सबको अपना दीवाना बनाया है. लेकिन सफलता की नई ऊंचाईयों को छू रहे पंकज का सफर इतना आसान नहीं रहा है.
एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों की चर्चा करते हुए बताय था कि जब जिस होटल में वे काम करते थे उसी होटल में मनोज बाजपेयी भी ठहरे थे.मनोज को अपना बहुत बड़ा गुरू मानते थे। बता दें पंकज त्रिपाठी कॉलेज के दौरान राजनीति में काफी सक्रिय थे। जिस कारण पंकज को एक बार जेल भी जाना पड़ा था। वह किसी आंदोलन में हिस्सा ले रहे थे।
लेकिन होटल छोड़ते समय वे अपने कमरे में चप्पल भूल गए, जिसे पंकज ने अपने पास रख लिया था. लेकिन किस्मत को अपने दम पर बदलने वाले पंकज अब करोड़ों के मालिक हैं