अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना , कह डाली ये बड़ी बात

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जहां लखनऊ (Lucknow) में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस और बीएसपी के नेताओं को पार्टी में शामिल करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी में मनभेद ही नहीं बल्कि मठभेद भी है. अखिलेश ने ये भी कहा कि बीजेपी सभी विधायकों के टिकट काट लेगी तो भी जीत नहीं पाएगी. अखिलेश ने सवाल पूछा कि योगी सरकार ने साढ़े चार साल लोगों को कौन सा टेबलेट बांटा. उन्होंने कहा कि आज किसान बीजेपी का सफाया चाहता है.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज किसान भाजपा का सफ़ाया चाहता है. फसल को ख़रीदने का कोई इंतिजाम किया. किसान मजबूरी में अपनी खेती में आग लगा रहे हैं.

खाद के लिए किसान की जान चली जाए उसे आत्महत्या करनी पड़े तो स्थिति क्या होगी, अंदाज़ा लगा लीजिए. उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे सपा ने बनाया है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंडियां बनानी चाहिए. सरकार बताए कि धान ख़रीदी के लिए कितने केंद्र बनाए हैं.

Related Articles

Back to top button