आज शेयर बाजार में मचा हाहाकार, इन दिग्गज कंपनियों के शेयर में दर्ज़ हुई गिरावट
विमानन कंपनी स्पाइसजेट का शेयर बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में करीब 15 फीसदी टूट गया। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि जून तिमाही में उसे 789 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।इन सब वजहों से भारतीय इक्विटी बाजार में भी तेजी आई है। 30 अगस्त की बाजार की रैली में एफएंडओ मार्केट में आई शॉर्टकवरिंग का भी बाजार की तेजी में अहम योगदान रहा। बाजार त्योहारी सीजन की तरफ खुशी के साथ आगे बढ़ता नजर आ रहा है।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 14.65 फीसदी टूटकर 39.60 रुपये पर आ गया हालांकि बाद में इसने कुछ भरपाई की और यह 43.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 6.03 फीसदी की गिरावट दर्शाता है। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो और हांगकांग नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई मध्य सत्र के सौदों में तेजी में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। इस समय निफ्टी के लिए 17000- 16900 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।