एशिया कप 2022: हांगकांग और भारत के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहाँ देखें प्लेइंग इलेवन
एशिया कप में Hong Kong की टीम एशिया कप में आज अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।बुधवार को दुबई में एशिया कप मेंभारत हांगकांग से भिड़ेगा। कप्तान रोहित ने स्पष्ट कर दिया है कि नए खिलाड़ियों का प्रयोग जारी रहेगा और इसलिए किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
विराट कोहली के लिए, हांगकांग का मैच बीच में अपनी बल्लेबाजी को दिखाने का शानदार मौका होगा। लेकिन इन सभी के बीच रिषभ पंत एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.
क्योंकि पिछले मुकाबले में भारत ने उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह से हटा दिया था।एशिया कप के लिए टॉप 6 में जगह बनाने वाली हांगकांग की टीम में कुल 4 देशों के खिलाड़ी खेल रहे हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और खुद हॉन्गकॉन्ग शामिल हैं।
हांगकांग टीम के कप्तान निजाकत खान पाकिस्तान में जन्मे हैं। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर भी हैं। टीम की कमान संभाल रहे निजाकत खान पाकिस्तान में जन्मे हैं, जबकि उपकप्तान किंचित शाह भारत से आते हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन :
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
हांगकांग प्लेइंग इलेवन :
यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकेचनी, जीशान अली (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला