Toyota Hyryder में हाइब्रिड इंजन के साथ मिलेंगे ये सभी दमदार फीचर्स, डाले एक नजर
नई एसयूवी का डिजाइन काफी बेहतरीन है. इसमें स्लीक हेडलाइट्स, एक चंकी फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट्स के ऊपर DRLs हैं, जो आजकल अधिकांश वाहनों में एक सामान्य डिज़ाइन थीम है.Toyota Hyryder SUV सीधे तौर पर Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, VW Taigun और Skoda Kushaq को टक्कर देगी. यह कार सुजुकी के ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एक टू-व्हील-ड्राइव एसयूवी होगी, जो रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी. टोयोटा हाइराइडर में ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट के साथ नहीं आएगी. इसके खास बात यह है कि हाइराइडर को प्यूर इलेक्ट्रिक मोड में भी चलाया जा सकता है
.खरीदार 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर अपनी यूनिट बुक कर सकते हैं. इसे चार ट्रिम्स – ई, एस, जी और वी में पेश किया जाएगा. शीर्ष तीन वेरिएंट मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होंगे, जबकि बाकी माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ आएंगे.
नई Toyota Hyryder को 1.5-लीटर K15C पेट्रोल के साथ माइल्ड हाइब्रिड और एक Toyota के 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन के साथ पेश किया जाएगासेफ्टी के बात करें तो टोयोटा ईबीडी के साथ एबीएस, छह एयरबैग, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं.