सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ी गिरावट हुई दर्ज, फटाफट यहाँ चेक करें रेट

सर्राफा बाजारों में सोमवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव आता है. आज सभी तरह की शुद्धता वाले सोने के दाम गिर गए हैं.

आज 24 कैरेट सोना 51231 रुपये पर खुला, जो शुक्रवार के बंद रेट से 437 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला दस ग्राम सोना 51231 रुपये में बिक रहा है, जबकि शुक्रवार शाम को यह 51668 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह आज सोना 437 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी के रेट्स आज 54205 रुपये हो गए हैं.

शुद्धता सोमवारसुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 51231
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 51026
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46928
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38423
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29970
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 54205

999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 437 रुपये सस्ता हुआ है. 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 435 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम 400 रुपये कम हुआ है.इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51026 रुपये पर आ गई है।  22 कैरेट 46928, 18 कैरेट 38423 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है।

इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।जबकि शुक्रवार शाम को यह 55607 रुपये में बिक रही थी. इस तरह एक किलो चांदी के रेट में आज 1402 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसके चलते हफ्ते के पहले ही दिन खरीदारों की बल्ले-बल्ले हो गई है.

Related Articles

Back to top button