मेस के खाने का वीडियों वायरल करने वाले सिपाही का एक नया विडियो आया सामने कहा-“ये पागल घोषित करना…”
फिरोजाबाद में सिपाही का खराब खाना मिलने को लेकर वायरल हुआ वीडियो यूपी पुलिस पर सवाल खड़े करने लगा है.सिपाही मनोज कुमार का एक और वीडियो वायरल हुआ है।
इस वीडियो में सिपाही ने पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिपाही ने कहा कि खाने की शिकायत का वीडियो वायरल होने के बाद उसे आगरा ले जाया गया। चिकित्सीय परीक्षण के नाम पर उसे मेंटल घोषित करने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं सिपाही ने आरोप लगाया कि उसके साथ खींचातानी की गई, जिसमें उसको चोट लगी है।
एसएसपी ने इस मामले के गंभीरता से लेते हुए सीओ लाइन हीरालाल कनौजिया को जांच सौंपी है। दूसरे वीडियो में सिपाही मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस का उसके साथ रवैया पूरी तरह बदल गया है।
इस पूरे मामले पर एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्णा ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है, सीओ सदर से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. शिकायत के बाद सीओ के द्वारा इस पहलू की भी जांच की जाएगी.