सभासद का चुनाव लड़ने वाला था ISIS का आतंकी, आजमगढ़ से आखिरकार किया गया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम ने आतंकी संगठन आईएस से जुड़े संदिग्ध दहशतगर्द सबाउद्दीन आजमी को आजमगढ़ से धर दबोचा है।असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से जुड़कर अपना आतंकी संगठन तैयार करने की कोशिश में जुटा था.
इसके लिए वह युवाओं का ब्रेनवाश कर उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश तो कर ही रहा था, साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर देश में धमाकों के लिए आईइडी बनाने की कोशिश में भी जुटा था.सबाउद्दीन भारत में भी आईएसआईएस की तरह संगठन बनाने, मुजाहिदों पर हो रहे कार्रवाई का बदला लेने आदि की योजना बनाने लगा।
वह आईईडी बनाने की विधि भी सीख चुका है और स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।अब यूपी एटीएस ने मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो वार्ड संख्या-9 महमूदपुरा से आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन आजमी को गिरफ्तार किया है.
सबाउद्दीन के इरादे बहुत खतरनाक थे. वह कश्मीर में मुजाहिदों के साथ हो रही कार्रवाई से नाराज था और बदला लेना चाहता था. सबाउद्दीन ने स्वतंत्रता दिवस पर देश में बड़े धमाके का प्लान भी तैयार किया था.