शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air आज से भरेगी उड़ान, देखिए पूरी डिटेल
प्राइवेट एयरलाइन आकासा एयर का आकाश में आज सफर शुरू हो गया। इसके मालिक दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला हैं। अकासा की पहली फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी है।
उड़ान से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने एमओएस जनरल विजय कुमार सिंह (रिटायर्ड) के साथ अकासा एयर की मुंबई-अहमदाबाद उड़ान का उद्घाटन किया।
विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने अकासा एयर की पहली वाणिज्यिक उड़ान का उद्घाटन किया। आकासा एयर को 7 जुलाई को विमानन नियामक डीजीसीए से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिला था।
अकासा एयर ने बोइंग के साथ 26 नवंबर 2021 को 72 मैक्स विमान खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इससे पहले डीजीसीए अगस्त 2021 में मैक्स विमानों को अपनी हरी झंडी दे रहा था। राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयर में 3.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।
एयरलाइन कंपनी की पहली फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। आकासा एयर 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोचि, 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई के लिए सेवाएं शुरू करेगी।