आखिर कब भारत में दस्तक देगी Tata की इलेक्ट्रिक कार Avinya, यहाँ देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Tata जल्द ही भारत में अपने नये इलेक्ट्रिक कार Avinya को लॉन्च करने वाली है.देखने पर यह कार किसी का भी ध्यान आकर्षित कर सकती है।नए डिजाइन और बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा.

डिजाइन की बात करें तो यह एक हैचबैक, एमपीवी और एक क्रॉसओवर के बीच का मिश्रण है। इसमें यूनीक ‘टी’ लाइट सिग्नेचर, बटरफ्लाई डोर और घूमने वाली सीटें दी गई हैं।Tata ने अपनी इस कार में इस्तेमाल किये गए मोटर का फिलहाल खुलासा नहीं किया है.

इस कार के लेकर कंपनी का कहना है कि इसे सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा.कंपनी की मानें तो इसे यात्रियों के लिए ज्यादा स्पेस, हाई सेफ्टी, डस्ट प्रोटेक्शन और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट के लिए डिजाइन किया गया है।

फ्रंट में बड़े ब्लैक पैनल, LED DRL और ब्लैक बोनट मिलता है। साइड प्रोफाइल में बड़े अलॉय व्हील्स के साथ कार के अंदर और बाहर आने के लिए चौड़े दरवाजे दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button