बड़ी खबर: रवि शास्त्री ने किया दावा, बेन स्टोक्स के बाद अब ये भारतीय खिलाडी वनडे से ले सकते हैं संन्यास
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है.शास्त्री के अनुसार स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 2023 वनडे विश्व कप के बाद 50 ओवर के प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं. वनडे क्रिकेट से बेन स्टोक्स के संन्यास ने 50 ओवर के फार्मेट में को सवालों के घेरे में ला दिया है.
शास्त्री के मुताबिक 28 साल के हार्दिक पंड्या अपना ध्यान टी20 क्रिकेट पर लगा सकते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यह भी बताया कि न केवल पांड्या, बल्कि कई अन्य खिलाड़ी भी अपना पसंदीदा फॉर्मेट चुनना शुरू कर देंगे, जिसके वे हकदार हैं.
कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने टी20 और लीग क्रिकेट के पक्ष में बयान देते हुए वनडे क्रिकेट के भविष्य के बारे में सवाल उठाए हैं. कुछ सालों पहले तक टेस्ट क्रिकेट पर खतरे की बात कही जा रही थी लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. क्रिकेट फैन्स दोबारा लाल गेंद क्रिकेट का आनंद उठाने लगे हैं.
शास्त्री ने कहा, “आपके पास खिलाड़ी पहले से ही चुन रहे हैं कि वे कौन से प्रारूप खेलना चाहते हैं. हार्दिक पंड्या को ही लीजिए. वह टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उनके मन में बिल्कुल साफ है कि मैं और कुछ नहीं खेलना चाहता.’