बड़ी खबर: तालिबान की सरकार ने 21 साल बाद खोद निकाली मुल्ला उमर की कार, जिसका अमेरिका से हैं कनेक्शन

इंटरनेशनल :तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर की 21 साल पुरानी कार को लड़ाकों ने खोद कर निकाला है। अमेरिका के हमलों से बचने के लिए मुल्ला उमर गायब हो गया था इस कार को जमीन में गाड़ दिया गया था।उमर ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं के हटने के बाद देश के दक्षिणी हिस्से में छिपने के लिए इस कार का इस्तेमाल किया था।

संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार को काबुल के राष्ट्रीय संग्रहालय में रखे जाने का प्रस्ताव दिया है।हालांकि फ्रंट के शीशे को जरूर थोड़ा नुकसान पहुंचा है। अब इस कार को अफगानिस्तान के नेशनल म्यूजिमयम में रखा जाएगा। 1960 में कंधार में जन्मे मुल्ला उमर ने तालिबान का गठन किया था और 1980 के दशक में सोवियत के खिलाफ जंग का नेतृत्व किया था।

इसी जंग के दौरान उसने गोली लगने के चलते अपनी दाईं आंख खो दी थी। कहा जाता है कि तालिबान के गठन के पीछे अमेरिका का ही हाथ था।तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार में गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने एक ट्वीट में कहा,”इस कार में सवार होकर एक ऐसे शख्स ने सफर तय किया है जो इतिहास की सबसे अछ्वुत घटनाओं के हिस्सा रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button