स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए करे ऐसा…
कॉफी के फायदों के बारे में तो हम अच्छे से जानते हैं। जब भी नींद की दिक्कत होती है तो हम कॉफी का ही सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसको इस्तेमाल करके हम अपनी स्किन की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। कई बार हमारी स्किन पर कुछ जगह फैट जमा हो जाता है जिसके कारण वहां की स्किन थोड़ी रुखी हो जाती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे घरेलु उपाय जिससे आप ला सकते हैं अपने चेहरे पर ग्लो।
हम आपको बताने जा रहे हैं, कॉफ़ी से बने ऐसे ही एक घरेलू उपाय के बारे में जो आपकी बॉडी के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। कॉफ़ी बीन्स ब्लड फ्लो को बढ़ा देते हैं जिससे स्किन की चमक बढ़ जाती है।
कॉफ़ी और नारियल तेल का स्क्रब :
कॉफ़ी से आपकी स्किन मुलायम होती है और नारियल तेल से त्वचा की नमी बरकरार रहती है।
इस्तेमाल करने का तरीका :
एक कप पिसी कॉफ़ी और आधा कप शुगर लें।
इस मिश्रण में एक कप नारियल तेल मिलाएं।
फिर इसे अच्छी तरह मिला लें।
शरीर को पानी से अच्छे से साफ़ कर लें फिर गीली त्वचा को इस स्क्रब से गोलाई में रगड़ें। फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें।
इस स्क्रब को सप्ताह में एक बार लगायें। धीरे धीरे आपकी स्किन में निखार आने लगेगा और साथ ही सेल्युलाईट का असर भी कम हो जाता है।
कॉफ़ी और दही का स्क्रब
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा रुखी है तो ये आपके लिए ये स्क्रब सबसे उपयुक्त है। साथ ही मलाई और दही के कारण आपकी त्वचा बिलकुल मुलायम हो जाती है।
इस्तेमाल का तरीका :
आधा कप ताज़ी पिसी हुई कॉफ़ी और आधा कप कोकोआ पाउडर लें।
इसमें आधा कप मलाई और दही मिलाएं।
इसमें 2 चम्मच शहद डालकर सारे मिश्रण को अच्छे से मिलाएं।
इस मिश्रण की पतली परत स्किन पर लगायें और 15 मिनट तक लगे रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार लगायें।