सीएम योगी के पहुंचने से पहले मेरठ में हुआ ऐसा, पुलिस व पीएसी के साथ चलाया गया ये अभियान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ आ रहे हैं। इससे पहले मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने चारों जोन में एक बार फिर से अवैध कॉलोनी और अवैध कॉम्पलेक्स तथा भवनों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी।

सुबह से चारों जोन में जोन प्रभारियों तथा थाना पुलिस व पीएसी के साथ अभियान चलाया गया। अवैध कॉलोनियों और अवैध कांपलेक्स को ध्वस्त किया गया। अंतरराष्ट्रीय गौ तस्कर अकबर बंजारा के लिसाड़ी खड़ंजा श्मशान घाट के सामने  500 वर्ग मीटर में बने व्यवसायिक निर्माण को ध्वस्त किया गया।

जोन ए द्वारिकापुरी के सामने नूर नगर में शहजाद की 2000 वर्ग मीटर में बनी अवैध कॉलोनी, परतापुर भूड़ बराल में अरविंद कुमार की 20000 वर्ग मीटर में बनी अवैध कॉलोनी, ग्राम सिखेड़ा, जोन बी में वृंदावन कॉलोनी के आगे करीब 8000 वर्ग गज में बनी राजीव पुंडीर की अवैध कॉलोनी, शोभित विश्वविद्यालय के पास दुल्हेड़ा गांव रुड़की रोड पर 10 बीघा में काटी जा रही अवैध कॉलोनी, ड्रीम सिटी सरधना रोड पर 20000 वर्ग मीटर में वेदनाथ यादव द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी, जोन सी के अंतर्गत 12000 वर्ग मीटर में ग्राम लखवाया में काटी जा रही राकेश दीवान की अवैध कॉलोनी, 40000 वर्ग मीटर में सुमित बैंसला द्वारा डिफेंस गार्डन के बराबर में ग्राम घाट की भूमि में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी समेत 16 मामला पर कार्रवाई चल रही है।

एमडीए सचिव चंद्रपाल तिवारी ने बताया कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सभी 4 जोन में जोन प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस बल व पीएसी के साथ 16 स्थानों पर ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button