यूपी-दिल्ली-हरियाणा में आज से बढ़ेगा तापमान, बढ़ सकता है लू का प्रकोप

देश के कई हिस्सों में तापमान फिर से बढ़ने लगा है। लू का प्रकोप भी शुरू हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी और लू भरे दिन फिर से लौट रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में 7-8 मई को तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है।

इस दौरान हीटवेव भी अपना कहर दिखाएगा। राजस्थान में 7-9 मई के बीच लू का प्रकोप बढ़ सकता है। वहीं, 8-9 मई को हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, एमपी और महाराष्ट्र में तापमान के बढ़ने का अनुमान है। साथ ही लू से भी दो-चार होना पड़ेगा।

आईएमडी ने बताया कि आसमान में छाए बादलों, दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और हल्की बारिश ने शुक्रवार को पारा नियंत्रित रहा। हालांकि अगले सप्ताह लू चलने से तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। आईएमडी ने कहा कि सोमवार से ताजा लू चलेगी और मंगलवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। महीने के अंत में लू ने दिल्ली के कई हिस्सों में पारा 46 और 47 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा दिया था।

Related Articles

Back to top button