मेडिकल कॉलेज के कैंपस में आवारा कुत्तों का आतंक , डॉक्टरों ने की प्राचार्य से राहत दिलाने की मांग
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के कैंपस में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक है। परिसर में 5-10 नहीं 300 से ज्यादा कुत्ते घूम रहे हैं और कई डॉक्टर व स्टाफ को पूर्व में काट चुके हैं। अब डॉक्टरों ने प्राचार्य से राहत दिलाने की मांग की है।
मेडिकल कॉलेज कैंपस में 4 गर्ल हॉस्टल हैं और 4 बॉयज हॉस्टल हैं। पीजी के दो हॉस्टल हैं और दो हॉस्टल नर्सिंग की छात्राओं के हैं। करीब आधा दर्जन से ज्यादा मैस भी हैं। हर हॉस्टल के बाहर 25 से 30 कुत्तों का झुंड रहता है। डॉक्टरों के आवासीय क्षेत्र में भी दर्जनों कुत्ते हैं।
हॉस्टल व मैस में कुत्तों को आराम से खाना मिल रहा है। इनकी संख्या भी बढ़ रही है। स्कूटी, बाइक के पीछे दौड़ने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। मामले में डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि कुत्तों के आतंक से निजात के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
मेडिकल कॉलेज में कुछ डॉक्टर जिन्हें कुत्तों के कैपस में होने से कोई परेशानी नहीं है। गुरुवार को कुत्तों को पकड़ने आई नगर पालिका की एक टीम को इन डॉक्टरों ने डरा-धमका कर भगा दिया।