यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच रूसी सेना कर रही ये तैयारी , परमाणु हथियारों को…

यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच रूसी सेना बड़ी तैयारी कर रही है। रूस ने बुधवार को कहा कि उसके बलों ने यूक्रेन में जारी सैन्य अभियान के बीच, कैलिनिनग्राद के पश्चिमी एन्क्लेव में नकली परमाणु-सक्षम मिसाइल हमलों का अभ्यास किया।

रूस ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब पश्चिमी समर्थक यूक्रेन में युद्ध को 70 दिन हो चुके हैं। रूसी सैन्य कार्रवाई के चलते यूक्रेन में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे खराब शरणार्थी संकट में हजारों लोग मारे गए और 13 मिलियन से अधिक विस्थापित हुए हैं।

फरवरी के अंत में यूक्रेन में सेना भेजने के बाद, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के सामरिक परमाणु हथियारों को तैनात करने को लेकर ज्यादा बयानबाजी नहीं की है, लेकिन बीच-बीच में रूस की तरफ से ऐसी खबरें आती रही हैं जब उसने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की ओर इशारा किया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बुधवार को यूरोपीय संघ के सदस्य देशों पोलैंड और लिथुआनिया के बीच स्थित बाल्टिक सागर पर एक एन्क्लेव में युद्ध प्लान के दौरान, रूस ने परमाणु-सक्षम इस्कंदर मोबाइल बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम के नकली “इलेक्ट्रॉनिक लॉन्च” का अभ्यास किया।

Related Articles

Back to top button