बीजेपी ने राहुल गांधी से करने को कहा ऐसा, जानकर चौक जायेंगे आप भी

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व अध्ययक्ष राहुल गांधी से राजस्थान के जोधपुर का दौरा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि राहुल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तुष्टिकरण की राजनीति में नहीं पड़ने की सलाह दें।

ईद के दौरान जोधपुर में दो समूहों के बीच झड़प के बाद हिंसा भड़क गई थी। घटना को लेकर भाजपा और सत्तारूढ़ कांग्रेस ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी ने राजस्थान में हिंदुत्व और हिंदूवादी समझाया था। उन्हें और प्रियंका गांधी को राज्य में आना चाहिए और हिंसक घटनाओं को देखना चाहिए। उन्हें राज्य सरकार को कानून और व्यवस्था बनाए रखने और तुष्टिकरण की राजनीति में नहीं पड़ने के निर्देश देने चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से अपील करता हूं कि वह जल्दी से जल्दी नेपाल से लौटें और हालात का जायजा लेने राजस्थान आएं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दें। अगर मुख्यमंत्री भी इनमें से एक हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करें।’

उन्होंने राज्य में शांति की अपील करते हुए हिंसा के लिए राजस्थान सरकार को जिम्मेदार बताया।’ भाजपा पर आरोप लगाने को लेकर उन्होंने कहा, ‘हमने ऐसे आरोप पहले सुने हैं। अखिलेश यादव ने भी उत्तर प्रदेश में यह कहा था, जहां 2017 से पहले लगातार दंगे हो रहे थे। राजस्थान सरकार भी वही काम कर रही है। क्या मुख्यमंत्री को अपनी असफलताएं छिपाने के लिए आरोप लगाने का सहारा लेना चाहिए।’

Related Articles

Back to top button