उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे बिजली के दाम, जाने पूरी खबर
उत्तराखंड में बिजली के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन बिजली के कारण उपभोक्ताओं के घरों में फुंकने वाले उपकरणों का मुआवजा पिछले 15 साल में नहीं बढ़ाया गया है, जबकि उपकरणों के दाम में भी काफी बढ़ोतरी हो चुकी है, जन सुनवाइयों में मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग उठती रही है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है।
कारगी निवासी चंदन विश्नोई के घर में पिछले साल हाई वोल्टेज से फ्रिज, टीवी फुंक गया था। ब्राह्मणवाला में विजय प्रकाश के घर में गीजर, फ्रिज व एलईडी अचानक आई हाई वोल्टेज से फुंक गया। उन्होंने मुआवजे के लिए बिजलीघर में एप्लीकेशन दी। जब मुआवजे की डिटेल देखी तो मुआवजा बहुत कम था।
ऐसे में उन्होंने अपनी एप्लीकेशन ही वापस ले ली। हर साल बिजली के दाम बढ़ाने के लिए नियामक आयोग के पास अर्जी रखने वाले यूपीसीएल ने पिछले 15 सालों में एक भी बिजली से उपकरण फुंकने पर दिए जाने वाले मुआवजे को नहीं बढ़ाया। वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से बिजली के उपकरण फुंकने पर तय मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। 16 जून 2007 को उपकरणों का मुआवजा पांच सौ रुपये तय हुआ था।