अब जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को दूर कर रहे योगी सरकार के मंत्री , पढ़े पूरी खबर

योगी सरकार के मंत्री अब जनता के बीच जाकर उसकी समस्याओं के समाधान को शिद्दत से जुट गए हैं। वे किसी चौपाल में गांव वालों के साथ बैठ रहे हैं तो कहीं सरकारी महकमों का औचक निरीक्षण कर खामियों को उजागर कर अधिकारियों से जवाब तलब कर रहे हैं। इस अभियान के जरिए योगी सरकार जनता के द्वार पहुंचकर नए सिरे से विकास की कार्ययोजना लागू करने की कोशिश कर रही है।

वाराणसी मंडल के प्रभारी बृजेश पाठक दूसरे दिन खुद ही गाड़ी चला कर अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। बुखार पीड़ित मरीज बन कर कतार में लगकर पर्ची काउंटर से पर्ची ली। 10 मिनट तक अकेले अस्पताल परिसर मे घूमें और 45 मिनट के निरीक्षण कई खामियां उजागर हुईं और उन्होंने डाक्टरों व स्टाफ को नसीहत भी दी। अस्पताल में बृजेश पाठक ने एक बुजुर्ग से पूछा- ‘आप किसे दिखाने आए हैं?’

जवाब मिला- ‘अबहीं त डाक्टर नाहीं आयल हउअन’। मंत्री ने सीएमएस को इनको दिखवाने का निर्देश देकर जब वाशरूम की हालत देखी तो उनकी नाराजगी चेहरे  पर साफ झलक आई। उसमें न तो वाश बेसिन और न ही यूरिनल चैंबर। बिजली का तार फैला हुआ है। पूछ ही लिया- ‘यहां कोई कैसे…कर सकता है? वह तो चिपक जाएगा… डॉक्टर साब, जल्द यह सब ठीक कराइए। मैं दोबारा छोड़ूंगा नहीं।’

Related Articles

Back to top button