उत्तराखंड में तापमान चढ़ते ही जंगलों में लगी आग होने लगी विकराल, पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड में तापमान चढ़ते ही जंगलों में लगी आग विकराल होने लगी है। आलम यह है कि जंगलों के आसपास कई ग्राम सभाओं तक आग की लपटें पहुंच गई हैं। बीती रात, दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चंडाखाल तक पहुंची आग ने विद्यालय भवन में रखे सामान को खाक कर दिया, वहीं ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते लैंसडौन तहसील के अंतर्गत सेंधीखाल पटवारी चौकी आग की चपेट में आने से बच गई।

पिछले कई दिनों से लैंसडौन वन प्रभाग के साथ ही गढ़वाल वन प्रभाग के जंगलों में आग लगी हुई है। धीरे-धीरे यह आग विकराल रूप धारण करने लगी है। हालत यह है कि शनिवार देर रात लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के अंतर्गत हनुमंती क्षेत्र के जंगल में लगी आग राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंडाखाल तक पहुंच गई।

रविवार सुबह आसपास के ग्रामीणों ने विद्यालय भवन के अंदर से निकल रही आग की लटपटों को देखा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक विद्यालय में रखा फर्नीचर जलकर खाक हो गया। ग्राम प्रधान अजय कुमार ने बताया कि विद्यालय करीब तीन वर्ष पूर्व बंद हो गया था। लेकिन, विद्यालय के भवन में विद्यालय से संबंधित तमाम सामान मौजूद था।

Related Articles

Back to top button