हाथी के हमले से एक पुलिसकर्मी की मौत, दूसरे पुलिस कर्मी ने किसी तरह भाग कर जान बचाई

कोटद्वार- रामडी पुलिंडा मोटर मार्ग पर गए एक पुलिसकर्मी की हाथी के हमले में मौत हो गई, जबकि दूसरे पुलिस कर्मी ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। तो दूसरी ओर, सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक हाथी ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर आ धमका। हाईवे पर हाथी देख लोग सकते में आ गए।

मिली जानकारी के अनुसार, कोटद्वार स्थित एएसपी आफिस में नियुक्त पुलिसकर्मी मनजीत सिंह निवासी विकासनगर (देहरादून) अन्य दिनों की भांति सोमवार सुबह अपने एक मित्र के साथ कोटद्वार पुलिंडा मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। सुबह करीब 6:00 बजे जब वह वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया।

हाथी से बचने के प्रयास में दौड़ते हुए अचानक मंजीत सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान नजदीक आये हाथी ने मनजीत पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल मनजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया जहां उपचार के दौरान मंजीत ने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात तमाम पुलिसकर्मी बेस चिकित्सालय में पहुंचे। इस घटना से पुलिस कर्मियों में शोक की लहर बनी हुई है।

वहीं दूसरी ओर, सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक हाथी ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर आ धमका। हाईवे पर हाथी देख लोग सकते में आ गये। कुछ बाइक सवार हाथी के पीछे-पीछे ही चलने लगे। हाथी दुर्गामंदिर से होकर मंसादेवी स्थित रेलवे फाटक को क्रास कर बीवीवाला के जंगल में चला गया। इस दौरान वाहन सवार हाथी को देखने के लिये हाईवे के दूसरे छोर पर अपने वाहन रोककर यह नजारा देखने लगे। गनीमत रही कि हाथी किसी पर झपटा नहीं। हाथी इस स्थान से हाईवे को पार करते है।

Related Articles

Back to top button