ग्रामीण क्षेत्रों में 4 जी/5 जी मोबाइल नेटवर्क एवं इंटरनेट देने की सुविधा, प्रस्ताव तैयार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 4 जी/5 जी मोबाइल नेटवर्क एवं हाई स्पीड ब्राडबैंड फाइबर इंटरनेट की सुविधा देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। साथ ही गरीब महिलाओं को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर जल्द दिए जाएंगे।

धामी-टू सरकार का एक माह का कार्यकाल पूरा होने पर धामी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की तर्ज पर ‘सीएम किसान प्रोत्साहन निधि’ की शुरुआत भी जल्द की जा रही है। मानसखंड मंदिर माला मिशन जल्द: मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम सर्किट में आने वाले सभी मंदिरों और गुरुद्वारों का विकास करने की योजना बनाई गई है।

कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन शुरू किया जा रहा है। मिशन मायापुरी के अंतर्गत हरिद्वार को योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी बनाने की तैयारी है। धामी ने कहा कि पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून) को फोर लेन करने के लिए केंद्र सरकार ने 1093.01 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है। रोपवे नेटवर्क निर्माण का भी खाका तैयार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button