सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर लगा गैंगस्टर, जाने पूरी खबर
सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व उनके छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। दोनों भाइयों पर पुलिस ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने पर गैंगस्टर लगा दिया है।
कोतवाली नगर प्रभारी देवेंद्रनाथ मिश्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामेश्वर सिंह यादव निवासी अमृतपुर जसरथपुर और जुगेंद्र सिंह यादव (हाल पता प्रेमनगर कोतवाली नगर) ने सरकारी भूमि तथा दूसरे लोगों की निजी भूमि पर कब्जा किया है। इस मामले में कोतवाली नगर में ही दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं।
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि कि इनका सक्रिय संगठित गिरोह है। दोनों ही भौतिक, आर्थिक लाभ पाने के लिए सरकारी, गैरसरकारी भूमि पर कब्जा करने के लिए जनता को धमकाते हैं और अवैध कब्जे करते हैं। इससे जनता में भय का माहौल है। ऐसे में इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इसे 15 अप्रैल को डीएम ने अनुमोदित किया। मामले की विवेचना कोतवाली देहात प्रभारी जगदीश चंद्र को दी गई है।
एएसपी धनंजय कुशवाहा ने बताया कि पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ कोतवाली नगर में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।