स्वीडन में कुरान जलाए जाने का मामला गर्माया, 4 दिनों से जारी है हिंसा
स्वीडन में प्रदर्शन के दौरान कुरान जलाए जाने का मामला गर्माया हुआ है। देश के कई शहरों में बीते चार दिनों से हिंसा का दौर जारी है। रविवार को पुलिस ने दंगाइयों को चेतावनी देने के लिए गोलियां चलाई। खबर है कि इस दौरान नोरशोपिंग शहर में तीन लोग घायल हो गए हैं। वहीं, पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। नोरशोपिंग के अलावा लिंशोपिंग, स्टॉकहोम, ओरेबरो, लैंडस्क्रोना और मालमो से झड़प की खबरें सामने आई थी।
डेनिश नेता रासमस पालुदान की बैठकों और स्वीडन के अलग-अलग शहरों में कुरान जलाने की योजना के बाद गुरुवार से ही हिंसा भड़क गई थी। पेशे से वकील पालुदान स्वीडन के नागरिक हैं। उन्होंने साल 2017 में स्ट्राम कुर्स का गठन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पार्टी आप्रवास और इस्लाम विरोधी ऐजेंडा पर काम करती है। बीबीसी के अनुसार, पालुदान का कहना है कि उन्होंने इस्लाम की सबसे पवित्र चीज को जलाया है और वह ऐसा दोबारा करेंगे।
हिंसा के शुरुआती तीन दिनों में कम से कम 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। वहीं, स्टॉहोम, लिंशोपिंग और नोरशोपिंग के अलावा स्टॉकहोम के उपनगरीय इलाकों में कई पुलिस वाहनों को निशाना बनाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पालुदान ने रविवार को एक बार फिर नोरशोपिंग में रैली करने की धमकी दी थी। जिसके चलते प्रदर्शन का विरोध करने वाले मौके पर जुट गए थे।