यूक्रेन पहुंच रहे कई देशों के नेता, पुतिन के खिलाफ करनें जा रहे ऐसा…

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधी बनाने की कवायद तेज हो गई है। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक करीम खान बुधवार को यूक्रेन के बुचा पहुंचे तो वहां के भयावह मंजर को देख यूक्रेन को रूस का क्राइम सीन करार दे दिया।

वहीं अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने भी पुतिन को युद्ध अपराधी बनाने के लिए घेराबंदी तेज कर दी है। आईसीसी के मुख्य अभियोजक ने कहा है कि बुचा में जो हालात है वे इसकी गवाही देते हैं कि पुतिन के निर्देश पर रूसी सेना ने बेगुनाहों, बच्चों और महिलाओं को मौत के घाट उतारा है। खान ने कहा है कि अदालत की फॉरेंसिक टीम झूठ और सच सामने लाएगी। इसके लिए टीम अपना काम कर रही है।

वहीं ऑर्गनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एंड कॉपरेशन इन यूरोप (ओएससीई) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मारियुपोल में रूसी सेना की ज्यादती के पूरे साक्ष्य हैं। महिलाओं के अस्पताल पर हमला साबित करता है कि रुसी सेना की बर्बर कार्रवाई युद्ध अपराध है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन लगातार कह रहे हैं कि पुतिन युद्ध अपराध के आरोपी हैं। अमेरिका ने कहा है कि बुचा नरसंहार मामले में रूस को दोषी ठहराने के लिए जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग करेगा। अमेरिका का कहना है कि बुचा नरसंहार रूस की कायरता को दिखाता है। उसने महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों यहां तक की मरीजों को भी नहीं बख्शा है। युद्ध अपराध की जांच करने वाली सभी एजेंसियों और संगठनों की अमेरिका पूरी मदद करेगा।

बाल्टिक देशों के चार राष्ट्राध्यक्ष यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे तो वहां के हालात देख आवाक रह गए। सभी ने हालात और रूसी कार्रवाई की निंदा करते हुए यूक्रेन की मदद करने की बात कही है। वहीं युद्ध के मैदान में रूस को बर्बर कार्रवाई के लिए उसे जिम्मेदार ठहराने की भी बात ठानी है। जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनर कीव नहीं पहुंचे। इसपर चांसलर ओल्फ स्कोल्ज ने कहा है कि कीव नहीं चाहता था कि स्टेनर वहां आएं।

Related Articles

Back to top button