बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीएम मोदी ने कही ये बात , सभी को जानना बेहद जरुरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान के रचयिता डॉक्टर बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने देश की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्होंने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है।

“प्रधानमंत्री ने लिखा, “यह हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।” इस ट्वीट के साथ मोदी ने विभिन्न कार्यक्रमों में बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए अपने भाषणों पर आधारित एक वीडियो भी साझा किया।

बता दें कि 14 अप्रैल 1891 में महाराष्ट्र में एक दलित परिवार में जन्मे डॉ बीआर अंबेडकर एक न्यायविद और अर्थशास्त्री थे जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीआर अंबेडकर ने गहरे भेदभाव का सामना करने वाले दलित समुदाय के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। वे भारत के पहले कानून मंत्री भी थे।

Related Articles

Back to top button