आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई के बीच होगा कड़ा मुकाबला , रविंद्र जडेजा के पास है ये…
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम दर्ज है, वहीं ओवरऑल बात करें तो इस रेस में सबसे आगे चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं।
सीएसके कप्तान रविंद्र जडेजा की बात करें तो वह ओवरऑल इस लिस्ट में अभी टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल नहीं हैं, लेकिन आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच के दौरान उनके पास यह खास मौका हो सकता है। जडेजा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में फिलहाल 12वें नंबर पर हैं, लेकिन अगर वह इस मैच में छह विकेट निकाल पाते हैं, तो उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह से आगे निकल जाएंगे।
जडेजा ने 204 आईपीएल मैचों में कुल 128 विकेट लिए हैं, वहीं उमेश यादव ने 126 आईपीएल मैचों में 129 विकेट निकाले हैं। जडेजा अगर आरसीबी के खिलाफ दो विकेट लेते हैं, तो उमेश यादव को पीछे छोड़ 11वें पायदान पर आ जाएंगे। वहीं अगर जड्डू का आज दिन होता है और वह छह विकेट निकाल लेते हैं, तो वह जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ देंगे।
बुमराह ने 110 आईपीएल मैचों में 133 विकेट झटके हैं। बुमराह फिलहाल 10वें पायदान पर हैं। आईपीएल में सीएसके और आरसीबी के बीच मैच का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस सीजन में सीएसके ने अभी तक पहले चार मैचों में हार का मुंह देखा है, वहीं आरसीबी चार मैचों में महज एक बार हारा है। सीएसके के लिए आगे का रास्ता पहले ही काफी मुश्किल हो चुका है और टीम को टूर्नामेंट में वापसी के लिए जीत की राह पर लौटना ही होगा।