हरियाणा कांग्रेस में जारी संकट , बदलाव के आसार, भूपिंदर सिंह हुड्डा को मिलेगी ये कमान

हरियाणा कांग्रेस में जारी संकट पर जल्दी विराम लग सकता है। खबर है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व संगठन स्तर पर बड़े फेरबदल के साथ हरियाणा इकाई को दोबारा तैयार करने पर विचार कर रहा है।

खबरें आई थी कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मौजूदा अध्यक्ष कुमारी शैलजा के बीच कमान को लेकर तनाव था। कहा जा रहा था कि हुड्डा खेमा शैलजा के स्थान पर भूपेंद्र के बेटे दीपेंद्र हुड्डा की नियुक्ति की मांग कर रहा था।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि इस दौरान अन्य लोगों के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शैलजा और कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी बदला जास सकता है। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि शैलजा पार्टी के सामने इस्तीफा देने की पेशकश कर चुकी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, पता चला है कि नेतृत्व हुड्डा खेमे को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने की तैयारी कर चुका है। वहीं, कुलदीप बिश्नोई सीएलपी नेता बनाए जा सकते हैं। दो बार के सीएम भूपेंद्र सिंह को कांग्रेस के 31 विधायकों का समर्थन हासिल है। साथ ही उनकी उम्मीदवारी पर कई वरिष्ठ नेता भी हामी जता चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के कुछ नेता पूर्व सीएम के बेटे के नेतृत्व में काम करने से इनकार कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस में नई तकरार की शुरुआत हो सकती है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इन नेताओं ने पहले ही अपनी बात आलाकमान तक पहुंचा दी है। साथ ही अगर उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वे ‘दूसरे विकल्प’ तलाश सकते हैं। इधर, हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने शैलजा के इस्तीफे की बात से इनकार किया है।

Related Articles

Back to top button