सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, नयी कीमत जानकर चौक जाएगे आप

शादियों के सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी  की  चमक बढ़ने लगी है। सोमवार को सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट शुद्ध सोना (Gold Price) 52000 के पार खुला। वहीं चांदी (Silver Price) भी अब 67000 के पार पहुंच गई है। हालांकि,  सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से केवल 3969 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 8937  रुपये प्रति किलो ही सस्ती है।

सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39118 रुपये है।  3 फीसद जीएसटी के साथ यह 40291 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30512 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 31427 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट शुद्ध सोना 318 रुपये महंगा होकर 52157 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाए तो यह करीब 53721 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 69074 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

Related Articles

Back to top button