LPG गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, हाथ में थाली लेकर किया ऐसा…
पेट्रोल-डीजल और LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर को फूलों की माला पहनाई और सिलेंडर की अर्थी उठाते भी नजर आए। साथ ही कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हाथ में थाली लिए भी देखा गया। केंद्र सरकार से इन्होंने मांग रखी कि पेट्रोल-डीजल और LPG की बढ़ी कीमतों को जल्द वापस लिया जाए।
आज या 11 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। सोमवार लगातार 5वां दिन है, जब कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले एक अप्रैल को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। यानी लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत है। इससे पहले बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। आज भी देशभर में बुधवार की कीमतें ही प्रभावी हैं।
बता दें 20 दिन में पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपये प्रति लीटर। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये लीटर है।
इससे पहले रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि लोग महंगाई से परेशान हैं, नौकरियां नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस संस्थानों को काबू करने में लगा है। सभी विपक्षी दलों को इस लड़ाई में एकजुट होना पड़ेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कांग्रस और बसपा को साथ आना चाहिए और भाजपा के खिलाफ खड़े होना चाहिए जिससे कि उनकी ‘तानाशाही’ खत्म की जा सके।