उत्तराखंड शिक्षा मंत्री की बैठक से पहले ही शिक्षकों में मचा घमासान, पूरी खबर जानकर चौक जाएगे आप

उत्तराखंड शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की शिक्षक संगठनों की साथ पहली बैठक से पहले ही विवाद शुरू हो गया। बता दें कि बैठक आज शाम विधानसभा में प्रस्तावित है। राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े निवर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों ने बैठक के औचित्य पर सवाल उठाए हैं।

उनका कहना है कि वर्तमान कार्यकरिणी अस्तित्व में नहीं है। केवल दरबारी प्रतिनिधियों को बुलाने से शिक्षक की वास्तविक समस्याओं पर चर्चा होना मुश्किल है। दूसरी तरफ सरकारी स्कूल शिक्षकों के प्रदेश के सबसे बड़े संगठन प्राथमिक शिक्षक संघ को अब तक बैठक की सूचना ही नहीं दी गई।

राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और भीम सिंह ने कहा कि मंत्री जी की पहल स्वागतयोग्य है। लेकिन उन्हें हकीकत भी समझनी होगी। इस वक्त संघ में शिक्षकों का वास्तविक कोई प्रतिनिधि नहीं है।

यह कार्यकारिणी वर्ष 2019 में भंग हो चुकी है और कुछ तत्व इसे अपने हितों को पूरा करने के लिए इसे अस्तित्व में होना प्रचारित कर रहे हैं। चौहान ने कहा कि जो लोग अपने आप को वर्तमान पदाधिकारी मान रहे हैं वे अवैध ढंग से विगत पांच वर्षों से संगठन पर गलत ढंग से काबिज हैं।

इन लोगों ने पिछले पांच वर्षों से शिक्षक शिक्षिकाओं के सदस्यता शुल्क में अनियमितता की हुई है। निदेशक- माध्यमिक शिक्षा के शुल्क का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने को लिखित आदेश के बावजूद भी आज तक शुल्क का लेखा-जोखा स्पष्ट नहीं किया गया ।

चौहान ने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के अस्तित्व को समाप्त करने के लिए इन तथाकथित पदाधिकारियों के साथ साथ विभाग भी जिम्मेदार है। इससे अच्छा तो विभाग संयोजक मंडल गठित करवा कर तत्काल राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के चुनाव संपन्न करवाता और एक मान्यता प्राप्त कार्यकारिणी अच्छे ढंग से शिक्षक शिक्षिकाओं संदर्भित लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु मजबूती से सरकार शासन के समक्ष पक्ष रखती ।

निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि सोशल मीडिया पर खबर पढ़ी कि आज कहीं किसी स्थान पर किन्ही शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों की शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता होने जा रही है। लेकिन वार्ता का एजेंडा क्या होगा? पता नहीं। वार्ता में प्रतिनिधित्व किस आधार पर होगा?

Related Articles

Back to top button